महाराष्ट्र के पुणे की दौंड तहसील में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना की गयी।
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे की दौंड तहसील में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना की गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल, यहां पर पहले से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में इस आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर फिर तनाव बढ़ गया।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गांव के लोग सड़कों पर उतर आए थे। कुछ युवकों ने एक इमारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। पुलिस का कहना है कि, यहां यवत गांव में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप/फेसबुक पर एक आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। उधर, आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए।
बताया जा रहा है कि, मामला 25 जुलाई से शुरू हुआ था। एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट एक वॉट्सऐप ग्रुप पर किया था। इस पोस्ट के बाद 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इसको लेकर वहां पर तनाव की भी स्थिति बनी हुई थी। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट भी किया था।