हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल चारधाम यात्रा शुरू होने का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा श्रद्धालुओं के भारी भीड़ पवित्र मंदिरों की ओर रवाना हो रही है।
Char Dham Yatra 2022 : हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल चारधाम यात्रा शुरू होने का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा श्रद्धालुओं के भारी भीड़ पवित्र मंदिरों की ओर रवाना हो रही है। उत्तराखंड में तीन मई से प्रारंभ होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए चारों धामों में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। 3 मई से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने तैयारी कर ली है। हर साल की तरह इस बार भी देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करने पहुंचेगे।
उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार यह व्यवस्था यात्रा काल के प्रथम 45 दिन के लिए होगी। बदरीनाथ धाम में सर्वाधिक 15000 और यमुनोत्री में सबसे कम 4000 लोग प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे।इसी तरह गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों की संख्या को भी सीमित किया गया है। गंगोत्री धाम के दर्शन करने प्रतिदिन केवल 7,000 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। जबकि यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए प्रतिदिन केवल 4,000 श्रद्धालुओं को ही अनुमति मिलेगी।