HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Char Dham Yatra 2023 : चार धाम यात्रा इस दिन से शुरू होने जा रही है , केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल खुलेंगे

Char Dham Yatra 2023 : चार धाम यात्रा इस दिन से शुरू होने जा रही है , केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल खुलेंगे

सनातन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करते है। आस्था केंद्र चार धाम के सिद्ध मंदिरों के कपाट को खोलने की तिथि आ गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Char Dham Yatra 2023 : सनातन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करते है। आस्था केंद्र चार धाम के सिद्ध मंदिरों के कपाट को खोलने की तिथि आ गई है। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। पूर्व में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित थी।इसके साथ ही गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई बैठक में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ के कपाट खुलने की भी तिथि तय की गई है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

विधि-विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के ठीक 15 दिन पहले गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तारीख 12 अप्रैल 2023 तय की गई है।

चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। यात्रा को लेकर लोगों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। केवल इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में लोग केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...