HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Cheapest Places to Stay in Mathura: मथुरा वृंदावन में कान्हा के दर्शन का बना रहे हैं प्लान, तो ये जगहें ठहरने के लिए हैं बहुत सस्ती

Cheapest Places to Stay in Mathura: मथुरा वृंदावन में कान्हा के दर्शन का बना रहे हैं प्लान, तो ये जगहें ठहरने के लिए हैं बहुत सस्ती

मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है। यहां के कण कण में भगवान कृष्ण का वास है। जहां प्रेम मंदिर से लेकर गोवर्धन परिक्रमा, निधिवन, श्रीश्रीकृष्णा बलराम मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत कई जगहें है जहां आप घूम सकते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर बरप रहा है। ऐसे में अगर आप मथुरा वृदांवन में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप चाहे सोलो ट्रिप करें या फिर परिवार के साथ बहुत ही सस्ते में ठहर सकते हैं।

पढ़ें :- यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर घटाई गई स्पीड लिमिट, उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है। यहां के कण कण में भगवान कृष्ण का वास है। जहां प्रेम मंदिर से लेकर गोवर्धन परिक्रमा, निधिवन, श्रीश्रीकृष्णा बलराम मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत कई जगहें है जहां आप घूम सकते हैं।

Mathura Vrindavan

अगर मथुरा वृंदावन में सबसे सस्ती जगहों के बारे में बात करें तो फोगला आश्रम वृंदावन के फेमस मंदिर प्रेम मंदिर के पास है। जानकारी के अनुसार चार सौ रुपये में यहां आपको रुम मिल जाएगा।

Mathura Vrindavan

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

इसके अलावा टूरिस्ट फेलिस्ट्रेशन सेंटर डोर मेटरी पर बेड महज 15 रुपये ही खर्च करने होंगे।अगर आप सोलो ट्रिप कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन अवसर है।

वृंदावन में ही इस्कॉन मंदिर के पास रमन रेती वृदांवन में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला सबसे सस्ती जगहों में से एक है जहां आप ठहर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर दो सिंगल बेड वाला कमरा आपको पांच सौ रुपये में मिल जाएगा।

Mathura Vrindavan

वहीं अगर पूरे परिवार के लिए चार सिंगल बेड कमरा लेना है तो आपको करीब नौ सौ रुपये तक में मिल जाएगा।सबसे अच्छी बालाजी आश्रम एक ऐसी जगह है, जहां ठहरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन यहां पर रहते हुए आश्रम के कामों में हाथ बंटा सकते हैं।

पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...