मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है। यहां के कण कण में भगवान कृष्ण का वास है। जहां प्रेम मंदिर से लेकर गोवर्धन परिक्रमा, निधिवन, श्रीश्रीकृष्णा बलराम मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत कई जगहें है जहां आप घूम सकते हैं।
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर बरप रहा है। ऐसे में अगर आप मथुरा वृदांवन में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप चाहे सोलो ट्रिप करें या फिर परिवार के साथ बहुत ही सस्ते में ठहर सकते हैं।
मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है। यहां के कण कण में भगवान कृष्ण का वास है। जहां प्रेम मंदिर से लेकर गोवर्धन परिक्रमा, निधिवन, श्रीश्रीकृष्णा बलराम मंदिर, इस्कॉन मंदिर समेत कई जगहें है जहां आप घूम सकते हैं।
अगर मथुरा वृंदावन में सबसे सस्ती जगहों के बारे में बात करें तो फोगला आश्रम वृंदावन के फेमस मंदिर प्रेम मंदिर के पास है। जानकारी के अनुसार चार सौ रुपये में यहां आपको रुम मिल जाएगा।
इसके अलावा टूरिस्ट फेलिस्ट्रेशन सेंटर डोर मेटरी पर बेड महज 15 रुपये ही खर्च करने होंगे।अगर आप सोलो ट्रिप कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन अवसर है।
वृंदावन में ही इस्कॉन मंदिर के पास रमन रेती वृदांवन में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला सबसे सस्ती जगहों में से एक है जहां आप ठहर सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर दो सिंगल बेड वाला कमरा आपको पांच सौ रुपये में मिल जाएगा।
वहीं अगर पूरे परिवार के लिए चार सिंगल बेड कमरा लेना है तो आपको करीब नौ सौ रुपये तक में मिल जाएगा।सबसे अच्छी बालाजी आश्रम एक ऐसी जगह है, जहां ठहरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन यहां पर रहते हुए आश्रम के कामों में हाथ बंटा सकते हैं।