HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़: कोडागांव में 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप

छत्तीसगढ़: कोडागांव में 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोडागांव में एक क्लास में 22 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जिले के बडेराजपुर विकाखंड में संचालित हो रही मोहल्ला क्लास में ये बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएचएमओ डॉ. टीआर. कुवर ने बताया कि बड़ेराजपुर में संचालित मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

पढ़ें :- TIME 100 Most Influential People 2025 : प्रभावशाली नेताओं की सूची में ट्रंप और यूनुस शामिल, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

इसकी जानकारी होने के बाद उसके साथ पढ़ने वाले सभी बच्चों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है। ग्रामीणों द्वारा बच्चों को बाहर ले जाने का विरोध करने पर छात्रावास को ही आइसोलेशन सेंटर बना कर उसमें बच्चों को रखा गया है।

सीएचएमओ ने बताया कि बच्चों के साथ ही कुछ बच्चों के परिवार वाले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर आईसोलेट किया गया है।

 

पढ़ें :- जगदीप धनखड़, बोले- कोर्ट राष्ट्रपति को नहीं दे सकती आदेश , अनुच्छेद–142 बना न्यूक्लियर मिसाइल,जज सुपर पार्लियामेंट की तरह कर रहे हैं काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...