बेहद शांत दिखने वाला भालू (Bear) कितना खतरनाक हो सकता है? ये आपको इस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) वायरल वीडियो में देखने के बाद हो जाएगा। जंगल में भालू (Bear) एक आदमी पर हमला कर रहा है और कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि कुछ उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भालू (Bear) के इस कहर से वो खुद को नहीं बचा पाते हैं।
छत्तीसगढ़ । बेहद शांत दिखने वाला भालू (Bear) कितना खतरनाक हो सकता है? ये आपको इस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) वायरल वीडियो में देखने के बाद हो जाएगा। जंगल में भालू (Bear) एक आदमी पर हमला कर रहा है और कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि कुछ उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भालू (Bear) के इस कहर से वो खुद को नहीं बचा पाते हैं। इसके साथ ही खबर आती है कि, इस आदमखोर भालू (Bear) ने एक पिता और बेटे को मौत की नींद सुला दिया। अब यह Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Virral है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जंगल में भालू ने बाप-बेटे पर अटैक किया और उन दोनों की जान चली गई।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जब शव उठाने पहुंची तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया।
वहीं दो अन्य लोग जख्मी हो गए हैं।#ViralVideo #ShockingVideo #Shockingnews pic.twitter.com/ZCJyxpK4qz— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 21, 2025
ये घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) की बताई जा रही है। यहां पर जंगल में एक भालू (Bear) ने बाप-बेटे पर हमला करके दोनों की जान ले ली। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम (Forest Department Team) जब शव उठाने पहुंची तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए हैं। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, भालू (Bear) आदमी को दांतो से चीरने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे भगाने की कोशिश कर रहे लेकिन भालू (Bear) आदमी को नहीं छोड़ता है। ये खौफनाक हादसा कैमरे में कैद हो गया।