1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral : दिल दहला देगा जंगल का ये वीडियो, पिता का शव लेने गया बेटा, ख़ुद हो गया भालू का शिकार, यूजर बोले-वहां नहीं था कोई मर्द ?

Viral : दिल दहला देगा जंगल का ये वीडियो, पिता का शव लेने गया बेटा, ख़ुद हो गया भालू का शिकार, यूजर बोले-वहां नहीं था कोई मर्द ?

बेहद शांत दिखने वाला भालू (Bear) कितना खतरनाक हो सकता है? ये आपको इस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  वायरल वीडियो में देखने के बाद हो जाएगा। जंगल में भालू (Bear) एक आदमी पर हमला कर रहा है और कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि कुछ उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भालू (Bear) के इस कहर से वो खुद को नहीं बचा पाते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

छत्तीसगढ़ । बेहद शांत दिखने वाला भालू (Bear) कितना खतरनाक हो सकता है? ये आपको इस छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  वायरल वीडियो में देखने के बाद हो जाएगा। जंगल में भालू (Bear) एक आदमी पर हमला कर रहा है और कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। हालांकि कुछ उसे भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भालू (Bear) के इस कहर से वो खुद को नहीं बचा पाते हैं। इसके साथ ही खबर आती है कि, इस आदमखोर भालू (Bear) ने एक पिता और बेटे को मौत की नींद सुला दिया। अब यह Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Virral है।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

ये घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) की बताई जा रही है। यहां पर जंगल में एक भालू (Bear) ने बाप-बेटे पर हमला करके दोनों की जान ले ली। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम (Forest Department Team) जब शव उठाने पहुंची तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान दो लोग घायल भी हो गए हैं। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, भालू (Bear) आदमी को दांतो से चीरने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग इसे भगाने की कोशिश कर रहे लेकिन भालू (Bear) आदमी को नहीं छोड़ता है। ये खौफनाक हादसा कैमरे में कैद हो गया।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...