HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे गोरखपुर.अधिवक्ता चेम्बर के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे गोरखपुर.अधिवक्ता चेम्बर के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

By ravijaiswal 
Updated Date

पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?

1.गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर और अधिवक्ता चेम्बर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचकर हर्ष हो रहा है. आपका अभिनन्दन करता हूँ और बधाई देता हूँ.

2.प्रदेश में 2 माह पहले 68 हजार पॉजिटिव केस थे. आज 13 हजार पार पहुंच गए हैं.

3.वैक्सीन का ट्रायल आज हो रहा है. 5 जनवरी को सभी जिलों में ट्रायल करेंगे.
मकर संक्रांति पर वैक्सीन लेकर आएंगे. सामूहिक प्रयास से उत्तर प्रदेश में कोरोना का सबसे अच्छा परिणाम सबसे बड़ी आबादी देने में सफल रहा है.

4.गोरखपुर और वाराणसी से एकीकृत कार्यालय देने जा रहे हैं. गोरखपुर मंडल से एक भवन में सारे कार्यालय लेकर आ रहे हैं. कमिश्नर कार्यालय में भी अच्छी व्यवस्था देंगे.

पढ़ें :- Accident: बांदा में अज्ञात वाहन और ऑटो रिक्शा की जर्बरदस्त टक्कर, तीन लोगो की मौत

5.यहां पर अच्छे चेम्बर का निर्माण हो रहा है. हर एक जिले के सिविल कोर्ट और कलेक्ट्रेट में बार एसोशिएशन सभागार बनाएंगे.

6.पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. अमेरिका के लोग पस्त है. ब्रिटेन जिसने वैक्सीन बनाई आज दूसरे स्ट्रेन के कारण लाकडाउन की कगार पर है.

7. मृत्यु दर 1 प्रतिशत है. इसे भी खत्म करने का प्रयास है.

8.अधिवक्ता, व्यापारी, समाजसेवी संगठनों का आभार व्यक्त करता हूँ.

9.
40 लाख कामगार और श्रमिक और प्रतियोगी परीक्षार्थीयो को उनके घर तक पहुंचाना एक चुनौती रही है.

पढ़ें :- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज से छोड़ा अपना दावा, एक दिन पहले छात्रों ने काटा था बवाल

10.कामगारों को काम दिलाना भी एक चुनौती है.
तकनीक से अधिवक्ता समुदाय को भी जुड़ना होगा. लोगों को न्याय ठीक ढंग से सुलभ कराने का ये कार्यक्रम है.

11…5 को ट्रायल के सफल होने के बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा और हम इस महामारी को खत्म करने में सफल होंगे.

12.. जब पीड़ित आता है तो एक कल्पना होती है कि वकील साहब का चेम्बर होता है. सारी व्यवस्था होगी. लेकिन जब वो टूटा हुआ चेम्बर देखता है तो न्याय की उम्मीद कम हो जाती है. इसीलिए अधिववक्ताओं के लिए सरकार नए चेम्बर बनाने की पहल की है.

13… अधिवक्ताओं के विश्वास के साथ पीड़ित जुड़ा होता है.

14… 86 लाख दिव्यांग, विधवा और वृद्धजन को लाकडाउन में भी उनके खाते में पहुंचाया. ग्रामीण इलाके में बैंकिग सखी को भी नियुक्त कर भीड़भाड़ कम कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया. जनधन खाते में पैसे, किसानों के खाते में धनराशि पहुंचाया.

15… कार्य करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. भावनात्मक संवाद अधिवक्ता बंधुओं के साथ बना रहा है. 1998 में अधिवक्ता सभागार बनवाकर तोहफा दिया. समय के अनुरूप कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी स्तर पर भी करने जा रहे हैं. आज कैम्पियरगंज, कल सहजनवा जा रहे हैं.
16… गोरखपुर में आज फोरलेन, लिंक एक्सप्रेस वे विकास कार्य इसी कड़ी का हिस्सा है.
आज इसका शुभारम्भ कर रहे हैं. राज्य वही है. बस सरकार बदली है. 1047 से 2017 तक70 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कालेज बने थे. 30 नए मेडिकल कालेज हम बना रहे हैं. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुविधा देंगे. गोरखपुर और रायबरेली में एम्स बन रहा है. वाराणसी में भी एम्स जैसी सुविधा दे रहे हैं.

पढ़ें :- दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही भाजपा-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा : मल्लिकार्जुन खरगे

17….60-70 वर्षों से वाद लंबित हैं. कई पीढ़ी खत्म हो जाती है. फिर से वादी को जन्म लेना पड़े. इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार से लेकर हर कोई चिंतित हैं. यही वजह है कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. एकीकृत कार्यालय इसी की कड़ी है. डीएम कार्यालय को भी इसमें लेने जा रहे हैं. हम बहुमंजिला 5-10 मंजिला हर प्रकार की सुविधायुक्त भवन बनाएंगे. गांव से आए व्यक्ति को 5-10 रुपए में भोजन की व्यवस्था देंगे. गोरखपुर के सभी अधिवक्ताओं को बधाई देता हूं.

18…हमलोग तकनीक के साथ खुद को जोड़ेंगे तो न्याय और सुलभ तरीके से मिलेगा.

19….हवाई सेवा के सर्वे में केवल 6 पैसेंजर बताया गया. मैंने कहा सर्वे फर्जी है. आज एयरक्राफ्ट खड़ा होने की जगह नहीं है.

20…पीएम ने कल सर्वश्रेष्ठ सम्मान यूपी को दिया.

21…2021 का वर्ष आप सभी के लिए मंगलमय हो.

22….प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण निधि से 1017 अधिवक्ताओं की सहायता की है. हमने कहा था कि अधिवक्ता की मृत्यु पर उनके परिवार को अधिकतम 70 वर्ष को 23 करोड़ un धनराशि का भुगतान किया है. 4 करोड़ रुपए और युवा अधिवक्ताओं और प्रयागराज और लखनूनमे अधिवक्ता चेम्बर और पार्किंग के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई है.

पढ़ें :- भाजपा सरकार किसी भी दल के नेता को संभल नहीं जाने दे रही, आखिर सरकार क्या छिपाना चाह रही: अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...