Saurabh Rajput Murder Case: देश में पिछले कुछ महीनों में सामने आए पुरुष के उत्पीड़न के मामलों ने एक नई बहस छेड़ रखी थी, लेकिन मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कर 15 टुकड़े कर डाले। फिर शव के उन टुकड़ों को सीमेंट में मिलाकर एक ड्रम में भरकर रख दिया। इसके बाद दोनों हत्यारे छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश चले गए। इन वारदातों ने पति-पत्नी के बीच अटूट रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिये हैं।
Saurabh Rajput Murder Case: देश में पिछले कुछ महीनों में सामने आए पुरुष के उत्पीड़न के मामलों ने एक नई बहस छेड़ रखी थी, लेकिन मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने बेरहमी से हत्या कर 15 टुकड़े कर डाले। फिर शव के उन टुकड़ों को सीमेंट में मिलाकर एक ड्रम में भरकर रख दिया। इसके बाद दोनों हत्यारे छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश चले गए। इन वारदातों ने पति-पत्नी के बीच अटूट रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिये हैं।
सौरभ राजपूत हत्याकांड ने बेवफाई व हैवानियत का एक और उदाहरण पेश किया है, लेकिन शादी के तीन साल बाद मुस्कान के मन में सौरभ के लिए इतनी नफरत कैसे पैदा हो गयी यह बड़ा सवाल है। दरअसल, साल 2016 में सौरभ और मुस्कान की शादी हुई थी, दोनों ने लव मैरिज ही की थी। लेकिन, 2019 के बाद दोनों के रिश्तों में कटास आनी शुरू हो गयी । इसकी वजह था मुस्कान के बचपन का दोस्त साहिल शुक्ला। मुस्कान और साहिल ने पहली से 8वीं क्लास तक की पढ़ाई एक ही स्कूल में की थी। इसके बाद दोनों का साथ छूट गया और आगे की पढ़ाई के लिए वे दूसरे संस्थानों में चले गए। फिर स्कूल के ही पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा करने और संपर्क में बने रहने के मकसद से एक वॉट्सऐप ग्रुप बना लिया।
स्कूल के पूर्व छात्रों के ग्रुप में साहिल और मुस्कान भी जोड़े गए। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला फिर शुरु हुआ और पुरानी दोस्ती ने नया रंग ले लिया। और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती अवैध संबंध में बदलने लगी और अनजाने में सौरभ राजपूत उनका दुश्मन बन बैठा। एक अच्छा पति और जिम्मेदार पिता सौरभ अब मुस्कान और उसके प्रेमी के लिए उनके अवैध संबंध में बाधा लग रहा था। मुस्कान से प्रेम विवाह करने वाले सौरभ ने पत्नी और उसके परिवार वालों के बीच न बनने पर अलग ही कमरा ले लिया था। वहीं, साल 2019 में सौरभ राजपूत ने लंदन का रुख किया तो ब्रह्मपुरी इलाके में अपनी बेटी के साथ अकेले रह रही मुस्कान रस्तोगी को प्रेमी साहिल के साथ बिना किसी रोक-टोक के अवैध संबंध बनाने का मौका मिला।
मुस्कान के अकेले रहने की वजह से साहिल का वहां आना-जाना भी आसान हो गया। इसी बीच मुस्कान ने अपने घर वालों से कहा कि वह सौरभ को छोड़कर साहिल से शादी करना चाहती है। घर वालों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने सौरभ से तलाक देने के लिए कहा, लेकिन सौरभ ने बेटी की परवरिश का हवाला देते हुए तलाक देने से इंकार कर दिया। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। सौरभ का परिवार अब पछता रहा है कि बेटा अलग न होता तो मारा न जाता।वहीं, मुस्कान की मां कविता और पिता प्रमोद ने बेटी के लिए फांसी मांगी है।