1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Chillupar Assembly: पहले हरिशंकर तिवारी और अब उनके बेटे को दी शिकस्त, जानिए कौन है राजेश त्रिपाठी?

Chillupar Assembly: पहले हरिशंकर तिवारी और अब उनके बेटे को दी शिकस्त, जानिए कौन है राजेश त्रिपाठी?

गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा  (Chillupar Assembly) सीट सुर्खियों में रहती है। चिल्लूपार से समाजवादी पार्टी ने इस बार हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) के बेटे विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) और भजापा ने श्माशान बाब के नाम से मशहूर राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) को चुनावी मैदान में उतारा था। ​

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा  (Chillupar Assembly) सीट सुर्खियों में रहती है। चिल्लूपार से समाजवादी पार्टी ने इस बार हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari) के बेटे विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) और भजापा ने श्माशान बाब के नाम से मशहूर राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) को चुनावी मैदान में उतारा था। ​

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:घरेलू विद्युत कनेक्शन पर छापेमारी,व्यापारियों में आक्रोश

भाजपा प्रत्याशी ने विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) को शिकस्त देकर चिल्लूपार से एक बार फिर कमल खिला दिया है। राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) इससे पहले 2007 और 2012 के चुनाव में हरिशंकर तिवारी को भी मात दी थी। लगातार दो बार मिली हार के बाद हरिशंकर तिवारी राजनीति से दूर हो गए थे। वहीं, अब राजेश त्रिपाठी  (Rajesh Tripathi) ने हरिशंकर तिवारी के बेटे को यहां से हरा दिया है।

राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) को 96777 वोट मिले तो वहीं विनय शंकर को 75132 वोट हासिल हुए। गौरतलब है कि, चुनाव से ठीक पहले ही विनय शंकर तिवारी (Vinay Shankar Tiwari) ने सपा की सदस्यता ली थी। हालांकि, 2017 में वो बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे।

बसपा के टिकट पर 2007 में बने थे विधायक
बता दें कि, पूर्व पत्रकार और श्मशान बाबा के नाम से मशहूर राजेश त्रिपाठी (Rajesh Tripathi) 2007 के चुनाव में हरिशंकर तिवारी को हराकर सुर्खियों में आए थे। बसपा के टिकट पर राजेश त्रिपाठी चुनाव लड़े थे। इसके बाद 2012 भी उन्होंने यहां से चुनावी जीता था।

 

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...