पूरी दुनिया में घातक कोरोना वायरस (China Coronavirus) को फैलाने वाला चीन इस समय खतरनाक वायरस से अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। चीन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वापसी हो गई है। बुधवार को देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in China) के दर्जनों मामले सामने आए।
बीजिंग: पूरी दुनिया में घातक कोरोना वायरस (China Coronavirus) को फैलाने वाला चीन इस समय खतरनाक वायरस से अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। चीन कोरोना वायरस (Coronavirus) की वापसी हो गई है। बुधवार को देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in China) के दर्जनों मामले सामने आए। जिसके बाद आने के बाद अपने झांगजियाजेई शहर (jhaangajiyaajeee) को सील कर दिया है। इसके साथ ही वुहान में स्कूल, कोचिंग और कुछ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।
झांगजियाजेई शहर (jhaangajiyaajeee) भी संक्रमण के केंद्र के तौर पर उभर रहा है। मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि स्थानीय निवासी या पर्यटक अब शहर को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं। झांगजियाजेई शहर (jhaangajiyaajeee) में गत एक सप्ताह में कोविड-19 के 19 मामले आ चुके हैं।
झांगजियाजेई शहर के सभी 1.10 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट (Covid Test) कराया जाएगा।
चीन में स्थानीय संक्रमण के 71 नए मामले बुधवार को आए। हवाई अड्डे से फैला संक्रमण देश के 17 प्रांतों तक पहुंच चुका है। इनमें से आधे मामले तटीय प्रांत जियांग्शु में आए हैं, जिसकी राजधानी नानजिंग है।
वुहान में साल 2019 के आखिर में कोविड-19 का पहला मामला आया था और यहां बड़े पैमाने पर की गई जांच से पता चला है कि इनकी समानता जियांग्सु में मिले मामलों से है। संक्रमण के ये मामले वायरस के डेल्टा स्वरूप के हैं, जो बहुत संक्रामक है।