HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Fire : चीन की गगनचुंबी इमारत भीषण आग की चपेट में, दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती दिखी

China Fire : चीन की गगनचुंबी इमारत भीषण आग की चपेट में, दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती दिखी

चीन की गगनचुंबी इमारत (Skyscraper of China) में शुक्रवार को आग लग गई। इसकी चपेट में आईं इमारत की दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती हुई दिख रहीं हैं। इमारत के ऊपर आसमान में काले धुएं का बादल सा दिख रहा है। फिलहाल सेंट्रल चीन (Central China) के चांगशा (Changsha) स्थित इस इमारत में भयंकर आग लगने हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बीजिंग। चीन की गगनचुंबी इमारत (Skyscraper of China) में शुक्रवार को आग लग गई। इसकी चपेट में आईं इमारत की दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती हुई दिख रहीं हैं। इमारत के ऊपर आसमान में काले धुएं का बादल सा दिख रहा है। फिलहाल सेंट्रल चीन (Central China) के चांगशा (Changsha) स्थित इस इमारत में भयंकर आग लगने हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

धू धू कर जल उठी 200 मीटर की इमारत

न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार 200 मीटर से अधिक  ऊंची वाली चीन की टेलीकाम बिल्डिंग में आग लगी है। बता दें कि चांगशा हुनान की राजधानी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग की लपटों में घिरी चीन की बहुमंजिला इमारत में देश की टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी भी है।

जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी नहीं

इस भीषण आग को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह आग इमारत के बाहर पेंट में लगी है और इन भीषण लपटों में किसी की जान नहीं गई है, लोगों को सुरक्षित  निकाल लिया गया है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक जानकारी मिलते ही इस खबर अपडेट की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...