Christmas and New Year Celebrations: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) को लेकर सतर्कता शुरू कर दी गई है। साथ ही कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने की अपील की जा रही है। वहीं, अब क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर भी पाबंदी भी शुरू हो गयी है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा ओमिक्रान (Omicron) के संक्रमित मामले दिल्ली में पाए जा रहे हैं।
Christmas and New Year Celebrations: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) को लेकर सतर्कता शुरू कर दी गई है। साथ ही कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने की अपील की जा रही है। वहीं, अब क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर भी पाबंदी भी शुरू हो गयी है। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा ओमिक्रान (Omicron) के संक्रमित मामले दिल्ली में पाए जा रहे हैं।
इसको देखते हुए राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं होंगे। इसको लेकर डीडीएमए ने बुधवार को आदेश जारी किया है। डीडीएमए के आदेश में डीएम और डीसीपी को अपने-अपने इलाकों में सुनिश्चित करेंगे कि सेलिब्रेशन को लेकर भीड़ एकत्रित ना हो। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि, सभी डीएम को अपने-अपने इलाके के सुपर स्प्रेडर इलाकों का सर्वे कर के वहां एनफोर्समेंट बढ़ाने का निर्देश दिया है।
साथ ही दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री सख्ती से सुनिश्चित की जानी चाहिए। बता दें कि, दिल्ली में ओमिक्रान के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 102 नए मामले दर्ज हुए थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी रही। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है।