HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Andhra Pradesh Politics: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर घमासान जारी, TDP ने प्रदेश में किया बंद का आह्वान

Andhra Pradesh Politics: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर घमासान जारी, TDP ने प्रदेश में किया बंद का आह्वान

Andhra Pradesh Politics, Chandrababu Naidu Arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को पिछले दिनों भ्रष्टाचार मामले में सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। उनके न्यायिक हिरासत की अवधि 23 सितंबर को को खत्म होगी। उन्हें राजमुंदरी सेंट्रल जेल भेजा गया है। वहीं, टीडीपी (TDP) ने गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Andhra Pradesh Politics, Chandrababu Naidu Arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को पिछले दिनों भ्रष्टाचार मामले में सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। उनके न्यायिक हिरासत की अवधि 23 सितंबर को को खत्म होगी। उन्हें राजमुंदरी सेंट्रल जेल भेजा गया है। वहीं, टीडीपी (TDP) ने गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया है।

पढ़ें :- Delhi Liquor Policy : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को कथित कौशल विकास निगम घोटाला मामले (Skill Development Corporation Scam Case) में चंद्रबाबू नायडू को नंद्याल जिले के बनगनपल्ली से सीआईडी और पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले की विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट (Vijayawada ACB Court) के जज हिमाबिंदु ने रविवार (10 सितंबर) सुबह सुनवाई की। जिसके बाद जज हिमाबिंदु ने चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पूर्व सीएम को राजमुंदरी केंद्रीय जेल ले जाने का सुझाव दिया गया है।

बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को कथित कौशल विकास निगम घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश की सीआईडी (CID) ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक यह मामला आंध्र प्रदेश में उत्कृष्ट केंद्रो के समूहों की स्थापना से संबंधित है। इसकी परियोजना का अनुमानित मूल्य 3300 करोड़ रुपये है। इस मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (बी), 166, 167, 418, 420, 465, 468, 201 और 109 के साथ-साथ 34 और 37 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। नायडू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम- 1988 के तहत भी आरोप हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...