HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह

By विजय चौरसिया 
Updated Date

– प्रमाण पत्र वितरित,प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

सोनौली महराजगंज:: भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 22 वीं वाहिनी बटालियन के जवानों द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भगवानपुर, बरगदवा एवं सोनौली में चला जिसके समापन पर सोनौली सीमा के समीप स्थित एक मैरिज हॉल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  विधानसभा नौतनवां के विधायक ऋषि त्रिपाठी व सशस्त्र सीमा बल 22वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट बासुपल्ली भोग राजू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें जवानों सहित प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा सुरक्षा एवं बंधुत्व की भावना के साथ विशेष अभियान चलाकर सीमावर्ती नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हें योग्य बनाने व रोजगार-परक बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बीते 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक अर्थात 30 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुई जिसमें कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण एवं इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण देकर सीमावर्ती नागरिकों को रोजगार परक बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला समापन पर भारत नेपाल सीमा के समीप स्थित सोनौली कस्बे के एक मैरिज हॉल में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसको प्रकार प्रशिक्षित छात्र एवं छात्राएं हर्षोल्लाह हुए।

मुख्य अतिथि विधानसभा नौतनवां के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को निश्चित तौर पर इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने को मिला है और सशस्त्र सीमा बल की टीम बधाई के पात्र हैं जिन्होंने सीमा पर सुरक्षा के साथ सीमावर्ती नागरिकों को रोजगार परख बनाने तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए विशेष कैंप नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण, इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर सराहनीय कार्य किया है इसके लिए सीमा के जवानों के साथ सशस्त्र सीमा बल को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। और प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं जो आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन हबीब खान ने बताया की सशस्त्र सीमा बल के जवान दिन रात बॉर्डर की सुरक्षा करते हैं जिससे हम सभी चैन की नींद ले सकते हैं इसके साथ ही उनके द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम जैसे अभियान चलाकर सीमावर्ती युवाओं को विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य किया गया है जो अत्यंत सराहनी है इससे निश्चित तौर पर हमारे क्षेत्र के युवाओं को एक विकसित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिस पर वह आगे चलकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल

इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख  नौतनवा राकेश मद्धेशिया, नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी दीपक बाबा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, मांगली सहानी, उमा जायसवाल, जैनब निशा, विनय चौधरी,शकिना खाबुन, मोहिनी जायसवाल, विजय चौधरी शाहिद तमाम क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...