1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही: राहुल गांधी ने बोले-कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहत कार्यों में प्रशासन और ज़रूरतमंदों की करें मदद

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही: राहुल गांधी ने बोले-कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहत कार्यों में प्रशासन और ज़रूरतमंदों की करें मदद

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। पूरा धराली गांव मलबे की चपेट में आ गया। दर्जनों घर सैलाब में बह गए। अभी तक चार लोगों के मौत की खबर आई है। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। राहत और बचाव कार्य के लिए हर्षिल से आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वो बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान गई है और बहुत लोक लापता हैं। घर के घर उजड़ गए हैं। इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता हूं। मेरी सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव के कार्य में तेज़ी लाएं और ज़रूरत पड़ने पर सहायता के लिए NDRF की और टीमें लगाई जाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...