HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा अध्यक्ष से मिले सीएम केजरीवाल, अखिलेश यादव बोले-केंद्र का अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ

सपा अध्यक्ष से मिले सीएम केजरीवाल, अखिलेश यादव बोले-केंद्र का अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ है। भाजपा की सरकार केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखकर डर गई है। इसलिए केंद्र सरकार ये अध्यादेश लेकर आई है। अखिलेश यादव ने इस दौरान केजरीवाल सरकार का समर्थन करते हुए कहुा कि राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ वोट करेंगे। हमारे सभी सदस्य आम आदमी पार्टी के साथ हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की। इस दौरान ​पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सासंद संजय सिंह, शिवपाल यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने इस दौरान अखिलेश यादव से केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि केंद्र सरकार का अध्यादेश (Central government ordinance) लोकतंत्र के खिलाफ है। भाजपा की सरकार केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखकर डर गई है। इसलिए केंद्र सरकार ये अध्यादेश लेकर आई है। अखिलेश यादव ने इस दौरान केजरीवाल सरकार का समर्थन करते हुए कहुा कि राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ वोट करेंगे। हमारे सभी सदस्य आम आदमी पार्टी के साथ हैं।

अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार की शक्तियां छीनी
वहीं, सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है। जिसके तहत चुनी हुई सरकार के पास ही प्रशासनिक शक्तियां रहेंगी पर मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार की शक्तियां छीन ली। हम अखिलेश यादव से समर्थन मांगा है कि अगर राज्यसभा में भाजपा सरकार द्वारा लगाया गया अध्यादेश गिर गया तो 2024 के लिए एक मजबूत संदेश जाएगा।

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...