Delhi Winter Action Plan: दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) के रोकथाम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम हुआ। दिल्ली कई शहरों से बेहतर है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने आगामी सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित को लेकर तैयारियों और योजना को साझा किया।
Delhi Winter Action Plan: दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) के रोकथाम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम हुआ। दिल्ली कई शहरों से बेहतर है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने आगामी सर्दी के मौसम में प्रदूषण को नियंत्रित को लेकर तैयारियों और योजना को साझा किया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 2013 में 20 फ़ीसदी पेड़ थे जो बढ़कर 23 फ़ीसदी हो गए हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार 7135 बसों में 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं। साल के अंत में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के खिलाफ सीएम ‘विंटर एक्शन प्लान’ (Winter Action Plan) जारी किया और कहा कि दिल्ली में कोई थर्मल प्लांट भी नहीं है। पेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और अब 24 घंटे लाइट रहती है जिसकी वजह से जनरेटर नहीं चलाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस साल भी पटाखों पर बैन रहेगा।’
सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम रखने के लिए सरकार ने 15 प्वाइंट का एक्शन प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत प्रदेश की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने पूरी दिल्ली में 13 हॉस्टपॉट चिन्हित किया है, जिसके लिए एक्शन प्लान बनाया गया है और हर एक हॉटस्पॉट के लिए वॉर रूम बनाया गया है।