CM Yogi met PM Modi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। इस बीच सीएम ने रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली।
CM Yogi met PM Modi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। इस बीच सीएम ने रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली।
एक निजी समाचार चैनल की खबर के अनुसार, दिल्ली में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इन मुद्दों में यूपी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम, यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन शामिल रहा।
इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत चली थी। जिसके बाद सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार।’
बता दें कि यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों में भाजपा में संगठन के चुनाव चल रहे हैं। मंडल अध्यक्ष के चुनाव हो गए हैं और जिलाध्यक्ष के नामों का ऐलान होना बाकी है। वहीं, यूपी को नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मिलना है। ऐसे में सीएम योगी की पहले जेपी नड्डा और फिर पीएम मोदी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।