HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी,कल यूथ-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी,कल यूथ-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बीएचयू (BHU) के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन बारिश की वजह से सीएम योगी (CM Yogi)  पुलिस लाइन उतरे। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे जहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बीएचयू (BHU) के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन बारिश की वजह से सीएम योगी (CM Yogi)  पुलिस लाइन उतरे। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे जहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सीएम अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

सीएम योगी (CM Yogi)  भेलूपुर जल संस्थान (Bhelupur Jal Sansthan) भी जाएंगे। वहां सीस वरुणा में की जा रही जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे। बाद में श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। शुक्रवार की सुबह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 (Youth-20 at Rudraksh Convention Center) के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को आएंगे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का गुरुवार को वाराणसी दौरा स्थगित हो गया। अब वो कल सुबह आएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ 20 बैठक में शामिल होंगे। वहीं, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Water Power Minister Swatantra Dev Singh) वाराणसी पहुंच चुके हैं।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...