HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी बोले- कोरोना का ‘Omicron Variant’ सिर्फ वायरल बुखार जैसा, अब पड़ा कमजोर

सीएम योगी बोले- कोरोना का ‘Omicron Variant’ सिर्फ वायरल बुखार जैसा, अब पड़ा कमजोर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी (सिविल हॉस्पिटल ) पहुंचे थे। यहां पर 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। इस दौरान सीएम योगी ने पहले बच्चों से मुलाकात के बाद कोविड संकट और टीकाकरण पर मीडिया से बात की। योगी ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर देश के साथ-साथ दुनिया भर में दशहत का माहौल है। योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने ओमिक्रॉन को सामान्य वायरल बुखार जैसा बताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की ढिलाई नहीं करनी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी (सिविल हॉस्पिटल ) पहुंचे थे। यहां पर 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। इस दौरान सीएम योगी ने पहले बच्चों से मुलाकात के बाद कोविड संकट और टीकाकरण पर मीडिया से बात की।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

योगी ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर देश के साथ-साथ दुनिया भर में दशहत का माहौल है। योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने ओमिक्रॉन को सामान्य वायरल बुखार जैसा बताया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की ढिलाई नहीं करनी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि प्रदेश में अब तक ओमिक्रोन के सिर्फ़ 8 मामले आए हैं, जिसमें से 3 मामले पहले ही नेगिटिव हो गए हैं। बाकी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। बताया गया कि यूपी में कोविड के 2,261 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 2,100 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

ओमिक्रॉन पर बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath on omicron) ने कहा कि ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन यह डेल्टा की तुलना में कमजोर है, यह सामान्य वायरल जैसा है। सीएम ने आगे कहा कि मार्च 2021 में संक्रमित लोगों को नेगेटिव होने में 15 दिन लगे, पोस्ट कोविड समस्याएं दिखीं, लेकिन ओमिक्रॉन में ऐसा नहीं है।

पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...