1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अबू आजमी के बयान पर CM योगी का करारा पलटवार, बोले- औरंगजेब को आदर्श मानने वालों को भेजिए यूपी, ढंग से कर देंगे इलाज

अबू आजमी के बयान पर CM योगी का करारा पलटवार, बोले- औरंगजेब को आदर्श मानने वालों को भेजिए यूपी, ढंग से कर देंगे इलाज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने महाराष्ट्र के इकलौते सपा विधायक अबू आजमी (SP MLA Abu Azmi) के औरंगजेब वाले बयान पर तीखा हमला बोला है। कहा कि समाजवादी पार्टी अबू आजमी (Samajwadi Party Abu Azmi) के बयान का खंडन करे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने महाराष्ट्र के इकलौते सपा विधायक अबू आजमी (SP MLA Abu Azmi) के औरंगजेब वाले बयान पर तीखा हमला बोला है। कहा कि समाजवादी पार्टी अबू आजमी (Samajwadi Party Abu Azmi) के बयान का खंडन करे। सपा उसे आदर्श मानती है जो भारत के लोगों पर जजिया लगाता था। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

पता नहीं उसका साथ देने की क्या मजबूरी है? ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश भेजना चाहिए, यहां ढंग से इलाज होता है। समाजवादी पार्टी ने औरंगजेब को आदर्श माना है। औरंगजेब ने अपने पिता को जेल में डाला। सपा को औरंगजेब पर गर्व है।

औरंगज़ेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था। वो भारत का इस्लामीकरण करने आया था। कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता। सपा का अपने MLA पर नियंत्रण नहीं है। औरंगजेब को हीरो बताने वालों को यहां रहने का अधिकार नहीं है।

अबू आजमी के समर्थन में अखिलेश यादव

वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अबू आजमी (Abu Azmi) का समर्थन किया। आजमी के विधानसभा से निलंबन के बाद कहा कि निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेखौफ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की जुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...