यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आगामी चार फरवरी को गोरखपुर शहर विधान सभा सीट (Gorakhpur City Legislative Assembly seat) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से सीएम योगी (CM Yogi) को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे।
गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आगामी चार फरवरी को गोरखपुर शहर विधान सभा सीट (Gorakhpur City Legislative Assembly seat) अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से सीएम योगी (CM Yogi) को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर और आसपास की विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार अभियान को गति देते हुए घर घर जाकर जनसंपर्क करने के अलावा, वर्चुअल बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।
योगी अपने गृह जनपद के प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर मैराथन बैठके करेंगे। हाल ही में समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुई भाजपा के दिवंगत नेता उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से सपा का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा जोरों पर है।