HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Coal Scam: ईडी दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, बोले-जांच एजेंसी का करेंगे पूरा सहयोग

Coal Scam: ईडी दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, बोले-जांच एजेंसी का करेंगे पूरा सहयोग

Coal Scam: कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग  (money laundering) के आरोपों में घिरे तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं। मीडिया ​से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें नोटिस दिया था। उसी के आधार पर वो सोमवार ED के समक्ष पेश हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Coal Scam: कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग  (money laundering) के आरोपों में घिरे तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं। मीडिया ​से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें नोटिस दिया था। उसी के आधार पर वो सोमवार ED के समक्ष पेश हुए हैं।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय एजेंसी का जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि अभिषेक बनर्जी से कितने बजे पूछताछ होगी। ईडी ने इससे पहले उनकी पत्नी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

हालांकि उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घर पर पूछताछ करने का अनुरोध किया था। अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप अगर कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटक लेंगे।

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में मिली हार के बाद ये राजनीतिक बदला लिया जा रहा है। वहीं, इससे पहले ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही भाजपा बदला लेने के लिए जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...