गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। घरों में ठंडक पहुंचाने के लिए कुलर भी निकाले जा रहे है। बेचारा कुलर चाहे कितनी ही ठंडी हवा दे डाले पर फिर भी यही लगता है ये कुलर ढंग से हवा क्यों नहीं दे रहा...
इंडिया में तो ज्यादातर घरों में कमरे को ठंडा करने के लिए कूलर (Cooler) ही लगाया जाता है। चाहे कितना ही पुराना क्यों न हो जाएं। मीडिल क्लास लोग अपने कूलर को तब तक नहीं चेंज करते जब तक वह पूरी तरह से जवाब न दे दे।
हर साल कूलर (Cooler) को पेंट करते है समय समय पर घास बदलते है। जितने हो सके उतने जतन किया जाता है ताकि पुराने कूलर को सालों साल चलाया जा सके। दूसरी तरफ लोगों को पुराने कूलर के शिकायत भी रहती है। बेचारा कुलर चाहे कितनी ही ठंडी हवा दे डाले पर फिर भी यही लगता है ये कुलर ढंग से हवा क्यों नहीं दे रहा… अगर आपका भी यहीं है सवाल तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे है जिससे
बहुत से लोग अक्सर यह गलती कर जाते हैं कि जहां ज्यादा धूप पड़ती है, वहीं पर कूलर को रख देते हैं जो कि ठंडी हवा को पूरे घर में नहीं पहुंचाता है। कूलर (Cooler) को ऐसी जगह पर रखें जहां कूलर पर सीधी धूप न पड़े।अगर आपके घर में हर तरफ धूप आती है, तो ऐसी व्यवस्था करें कि कूलर पर सीधे धूप न पड़े।
अपने कूलर को धूप से बचाने के लिए आप कूलर (Cooler) के पास छत या छत के निकटतम जगह पर छाया या छतरी लगा सकते हैं। इससे कूलर को धूप से बचाया जा सकता है और आप अधिक ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।
अगर आप कूलर (Cooler) को सही तरीके से रखेंगे तो कूलर आपको उतनी ही अच्छी और ठंडी हवा देगा। अगर आप पुराना कूलर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे हमेशा खुली जगह पर रखें। इससे आपको कूलर से ठंडी हवा मिलेगी। आप खिड़की पर फिक्स कर सकते हैं या जाली वाले दरवाजे के पास ही रख सकते हैं।
यह सुनिश्चित करेगा कि कूलर को सीधी हवा मिलती है और आप इससे बेहतर ठंडा महसूस कर सकते हैं।यदि आप कूलर (Cooler) को वहां रखते हैं जहाँ वेंटिलेशन नहीं होता है, तो कूलर ठंडा नहीं होगा, बल्कि इससे उमस आएगी। कूलर के लिए पर्याप्त वेंटिलेशन आवश्यक होता है। कूलर से ठंडी हवा मिलेगी तभी जब कूलर से निकली हुई हवा कमरे से बाहर निकलेगा।