1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Imran Khan Arrested Live : लाहौर में कमांडो ऑपरेशन जारी, खान के समर्थक बोले- अब लाशें गिरेंगी,लाइव कवरेज पर रोक

Imran Khan Arrested Live : लाहौर में कमांडो ऑपरेशन जारी, खान के समर्थक बोले- अब लाशें गिरेंगी,लाइव कवरेज पर रोक

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan Arrest Warrent) को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची है। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान के समर्थक पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं। पुलिस के पास आंसू गैस के अलावा वॉटर कैनन भी मौजूद हैं। पत्थरबाजी में कुछ पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। इन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan Arrest Warrent) को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस मंगलवार को लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची है। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान के समर्थक पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं। पुलिस के पास आंसू गैस के अलावा वॉटर कैनन भी मौजूद हैं। पत्थरबाजी में कुछ पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। इन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।

पढ़ें :- Pakistan News : पूर्व पीएम इमरान खान समेत PTI नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें

इस्लामाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा- हम सिर्फ अदालत के ऑर्डर की तामीली कर रहे हैं। इसमें किसी ने दिक्कत पैदा की तो कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा- पुलिस और सरकार खान की जान लेना चाहते हैं।

इस बीच, इमरान खान ने एक बार फिर समर्थकों के नाम सोशल मीडिया पर अपील जारी की। कहा- आपके नेता की जान को खतरा है। हमें एकजुट रहना है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर कहा- जल्द से जल्द खान साहब के लाहौर में जमान पार्क वाले घर पहुंचें।

अपडेट्स…

  • जियो न्यूज के मुताबिक, लाहौर के कुछ इलाकों में इमरान के समर्थकों ने पेट्रोल बम फेंके हैं। इसके बाद सभी टीवी चैनलों से कहा गया कि वो घटना की लाइव कवरेज बंद कर दें।
  • इमरान की बहन अलीमा बोलीं- पुलिस ने हमारे घर पर गोलियां चलाईं। बंगले के लॉन में आंसू गैस के कुछ गोले भी फेंके गए हैं। हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
  • इमरान खान की बहन अलीमा घर में मौजूद। घर का बाहरी दरवाजा अब पुलिस के कब्जे में। कुछ जगह से गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं।
  • इमरान ने वीडियो बयान जारी किया। कहा- पुलिस को लगता है कि वो मुझे गिरफ्तार करके अवाम को चुप करा देंगे। हो सकता है वो मुझे मार डालें, लेकिन आपको ये जंग लड़ते रहना है।
  • लाहौर पुलिस ने कहा कि हम इमरान को गिरफ्तार करने आए हैं और उन्हें लेकर ही जाएंगे। जो लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी वॉर्निंग दे दी गई है। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पुलिस को लौट जाना चाहिए। अगर हालात बिगड़े तो इसकी जिम्मेदार पुलिस और सरकार की होगी। यहां लाशें गिरने का खतरा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...