कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में पांचवे दिन एक और गोल्ड मेडल आया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वहीं, अब टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वां मेडल दिलाया है। पुरुष टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में पांचवे दिन एक और गोल्ड मेडल आया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वहीं, अब टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वां मेडल दिलाया है। पुरुष टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
ABSOLUTE DOMINATION!
Team 🇮🇳 defends their 🥇 in the Men’s Team 🏓 at @birminghamcg22.#EkIndiaTeamIndia #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/ZQ5PYkdDna
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 2, 2022
विकास ठाकुर ने जीता रजत
इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। 96 किग्रा भार वर्ग में भारत के विकास ठाकुर ने रजत पदक जीत लिया है। उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाया।
Some Heavy Lifting.!
Team 🇮🇳 weightlifter 🏋🏻♀️ Vikas Thakur bags the 🥈 in the Men’s 96 KG category.#EkIndiaTeamIndia #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/77n4fGgavN— Team India (@WeAreTeamIndia) August 2, 2022