भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है। वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा भारवर्ग में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 300 किग्रा भार उठाकर ये इतिहास रचा है। मिजोरम के रहने वाले 19 वर्षीय जेरेमी ने स्नैच राउंड में 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा उठाया।
Commonwealth Games: भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है। वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा भारवर्ग में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 300 किग्रा भार उठाकर ये इतिहास रचा है। मिजोरम के रहने वाले 19 वर्षीय जेरेमी ने स्नैच राउंड में 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा उठाया।
ऐसे में जेरेमी लालरिनुंगा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए हैं। इससे पहले भारत की झोली में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक दिलाया था। उनका मुकाबला समोआ के वैपावा नेवो के साथ था। वैपावा ने स्नैच में 127 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 166 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता।
अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने गोल्ड जीतने की चाहत में 174 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। वहीं, नाइजीरिया के इडिडोंग ने स्नैच में 130 और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इन्होंने भी जीता पदक
बता दें कि, लालरिनुंगा जेरेमी से पहले संकेत सरगर (रजत), गुरुराज पुजारी (कांस्य), मीराबाई चानू (गोल्ड) और बिंद्यारानी देवी (रजत) ने भारत की झोली में मेडल डाले थे।