HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को कंपनी ने किया लॉन्च, जानिए दाम और खासियत

Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को कंपनी ने किया लॉन्च, जानिए दाम और खासियत

Infinix ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी लैपटॉप की जीरो बुक सीरीज को पेश किया है। इसमें दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को कंपनी ने लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी Zero Book Ultra को दमदार प्रोसेसर से लैस किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Infinix Zero Book: Infinix ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने भारत में अपनी लैपटॉप की जीरो बुक सीरीज को पेश किया है। इसमें दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को कंपनी ने लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी Zero Book Ultra को दमदार प्रोसेसर से लैस किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें i9 CPU का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने जीरो बुक सीरीज को 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप की खासियत…

पढ़ें :- Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

Infinix Zero Book Series की कीमत
कंपनी ने भारत में Infinix Zero Book सीरीज को दो मॉडल और चार वेरियंट में पेश किया गया है। इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।
. Infinix Zero Book – Core i5 / 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD – 49,990 रुपये
. Infinix Zero Book – Core i7 / 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD – 64,990 रुपये
. Infinix Zero Book Ultra- Core i9 / 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD – 79,990 रुपये
. Infinix Zero Book Ultra- Core i9 / 32 जीबी रैम / 1 टीबी SSD – 84,990 रुपये

Infinix Zero Book Series की स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो LED बैकलिट डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमोट, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल का सपोर्ट है।

 

 

पढ़ें :- Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...