HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने किए बड़े अपडेट, अब मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने किए बड़े अपडेट, अब मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

पेट्रोल के बढ़ते दाम और प्रदूषण में इजाफे के कारण भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की डिमांड बढ़ती जा रही है। इनमें भी उन वाहनों की मांग ज्यादा है जो ज्यादा रेंज और फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। पेट्रोल के बढ़ते दाम और प्रदूषण में इजाफे के कारण भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) की डिमांड बढ़ती जा रही है। इनमें भी उन वाहनों की मांग ज्यादा है जो ज्यादा रेंज और फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत में कोमाकी एसई स्कूटर (Komaki SE Scooter) को अडवांस और बेहतर सुविधाओं के साथ फिर से लॉन्च किया गया है।

पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

कंपनी ने भारत में कोमाकी एसई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki SE Scooter) के 3 मॉडल लॉन्च किए हैं, इनमें Komaki SE ECO, Komaki SE Sport और Komaki SE Performance शामिल हैं। इनकी बैटरी रेंज की बात करें तो Komaki SE ECO 75 किलोमीटर से ज्यादा और Komaki SE Sport की बैटरी रेंज 110 किलोमीटर से ज्यादा है, जबकि Komaki SE Performance की बैटरी रेंज 150 किलोमीटर से ज्यादा है।

कीमत और टॉप स्पीड

Komaki SE ECO : स्पीड लिमिट 55 kmph, कीमत 96,968 रुपये
Komaki SE Sport : स्पीड लिमिट 75 kmph, कीमत 1,29,938 रुपये
Komaki SE Performance : स्पीड लिमिट 75 kmph, कीमत 1,38,427 रुपये

Komaki SE में फीचर्स

पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को स्टाइलिश एलईडी डीआरएल (Stylish LED DRL) के साथ पेश किया गया है। इसमें आरामदायक सीटे, एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर, 50 एएमपी कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसी खूबियां शामिल हैं। टीएफटी स्क्रीन (TFT screen) लगा है, जो ऑन-बोर्ड नैविगेशन, साउंड सिस्टम, कॉलिंग विकल्प और रेडी-टू-राइड सुविधाएं हैं।

कोमाकी एसई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki SE Electric Scooter) को अब अडवांस LiFePO4 स्मार्ट बैटरी के साथ पेश किया गया है। फायर-रजिस्टेंट फीचर इसे सुरक्षा के लिहाज से बेहतर बनाता है। स्मार्ट बैटरी को महज 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...