HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 75th Independence Day : कांग्रेस ने दिल्ली में निकाली ‘आज़ादी गौरव यात्रा’, महंगाई-भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

75th Independence Day : कांग्रेस ने दिल्ली में निकाली ‘आज़ादी गौरव यात्रा’, महंगाई-भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

75th Independence Day :   आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के दिग्गज एक बार फिर महंगाई-भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) से नारेबाजी करते हुए निकले।

By संतोष सिंह 
Updated Date

75th Independence Day :   आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के दिग्गज एक बार फिर महंगाई-भ्रष्टाचार के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) से नारेबाजी करते हुए निकले। कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को पार्टी मुख्यालय से ‘गांधी स्मृति’ तक ‘आजादी गौरव यात्री’ निकाली।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आज कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुआ, यह एक ऐतिहासिक और यादगार पल है। आज हम आज़ादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, हमें मिलकर एक नई ऊर्जा का संचार कर, देशहित के कार्यों को नई दिशा और गति देनी होगी। जय हिंद।’’

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बलिदानों, विचारों, भारत की विशाल प्राचीन संस्कृति, संविधान के मूल्यों, विकास की पींगें बढ़ाने के सामूहिक प्रयासों ने देश की मजबूत नींव रखी। आजाद भारत का 75 साल का सफर इस मजबूत नींव का गवाह है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमें उन शहीदों को याद करना चाहिए जो देश की आजादी के लिए लड़े। हम यह निर्णय लें कि देश के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश को आजाद करने में लोगों ने संघर्ष किया, हमें उन्हें याद करना चाहिए। उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी इसलिए आज हम आजाद हैं। उस आजादी को उस संविधान को जिनके लिए वह लड़े, उसको बचाने का काम हमें अभी भी करना है। प्रियंका गांधी ने पीएम के बयान पर कहा कि, मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी कि आज के दिन हम राजनीति की बात नहीं करेंगे और देश की बात करेंगे। किसी भी पार्टी से देश बड़ा होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...