HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव,पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव,पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि कोविड के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि कोविड के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आए थे। इसके बाद टेस्ट कराया तो संक्रमित होने की जानकारी मिली। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से मैं अपील करता हूं कि वे सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन करें और सुरक्षित रहें।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। श्री मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा कि मैं लोक सभा सांसद श्री राहुल गांधी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। बता दें कि श्री गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...