कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) ने शनिवार को प्रेस कांफेंस कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं और यकीन मानिए उन्होंने वह कर दिखाया जो उनसे पहले 14 प्रधानमंत्री नहीं कर पाए।
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) ने शनिवार को प्रेस कांफेंस कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस देश के 15वें प्रधानमंत्री हैं और यकीन मानिए उन्होंने वह कर दिखाया जो उनसे पहले 14 प्रधानमंत्री नहीं कर पाए।
LIVE: Congress party briefing by Ms @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/D09KtAJumg
— Congress (@INCIndia) June 10, 2023
उन्होंने कहा कि आज़ादी के 67 साल में जहां 14 प्रधानमंत्रियों ने मिलकर 55 लाख करोड़ का कर्ज लिया, वहीं मोदी जी ने अपने 9 साल में इसको तिगुना करके 155 लाख करोड़ पहुंचा दिया।मतलब 9 साल में देश का कर्ज 100 लाख करोड़ से भी ज़्यादा बढ़ गया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारत का कर्ज और GDP का अनुपात 84 फीसदी से ज़्यादा है, जबकि दूसरे विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का यह अनुपात 64.5 फीसदी है। हम हर साल अपने कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपए का तो ब्याज चुका रहे हैं। CAG की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-20 में ही ऋण स्थिरता नकारात्मक हो गई थी, तब कर्ज और GDP का अनुपात 52.5 फीसदी था जोकि अब 84 फीसदी तक पहुंच गया है। यह भयावह स्थिति है।
इस कर्ज का फायदा न गरीब को, न ही मध्यम वर्ग को मिल रहा है। इस कर्ज से 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए। 83 फीसदी लोगों की आय कम हो गई। 11 हजार से ज्यादा लघु-मध्यम उद्योग बंद हो गए, लेकिन अरबपतियों की संख्या बढ़ गई। इसका फायदा सिर्फ मोदी जी के प्रिय मित्रों और धन्नासेठों को हो रहा है।