हाथरस रेप कांड के पीड़ित परिवार ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पीड़ित परिवार के सदस्य को टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही थी। लेकिन पीड़िता के भाई ने चुनाव लड़ने से मना करते हुए कहा कि हम राजनीति के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि बहन के लिए न्याय मांगना हमारी पहली प्राथमिकता है।
UP Election 2022: हाथरस रेप कांड (Hathras rape case) के पीड़ित परिवार ने चुनाव (Election) लड़ने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने पीड़ित परिवार के सदस्य को टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही थी। लेकिन पीड़िता के भाई ने चुनाव (Election) लड़ने से मना करते हुए कहा कि हम राजनीति के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि बहन के लिए न्याय मांगना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इसी क्रम में कांग्रेस के टिकट (Congress tickets) को लेकर उन्होंने कहा कि मै कांग्रेस को धन्यवाद करता हुं कि कांग्रेस ने हमें इस लायक समझा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है। हमारा मकसद सिर्फ बहन को न्याय दिलाना है, अगर कोई हमसे संपर्क करना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करते है।
गौरतलब है कि यूपी के हाथरस जिले के चंदपा गांव (Chandpa village ) में 14 सितंबर 2020 को दलित लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गया। लेकिन पीड़िता के परिवार ने कांग्रेस का टिकट न लेते हुए न्याय कि गुहार लगाई है।