1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. नियमित रुप से इन फूड्स का करें सेवन, मिलता है प्रोटीन रिच डाइट

नियमित रुप से इन फूड्स का करें सेवन, मिलता है प्रोटीन रिच डाइट

हमारे शरीर के विकास और इसे हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन काफी जरूरी होता है। इस लिए हमें अपने खान पान का विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है। इससे हमारा दिन चर्या काफी अच्छा रहेगा। ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव ने  बताया कि हमें कौन-कौन से प्रोटीन रिच डाइट का सेवन करना चाहिए।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

हमारे शरीर के विकास और इसे हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन काफी जरूरी होता है। इस लिए हमें अपने खान पान का विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है। इससे हमारा दिन चर्या काफी अच्छा रहेगा। ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव ने  बताया कि हमें कौन-कौन से प्रोटीन रिच डाइट का सेवन करना चाहिए।

पढ़ें :- Sunday Special Dal Baati Churma Recipe: होटल रेस्टोरेंट में नहीं घर में बना कर खाएं राजस्थानी दाल बाटी और चूरमा

1. मीट खाएं 
चिकेन हो या रेड मीट दोनों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, इसलिए नॉन वेज आइटम्स खाने वालों को इस न्यूट्रिएंट्स की कोई कमी नहीं रहती है. इस लिए हमें मीट का सेवन करना चाहिए।

2. सोयाबीन खाएं 

सोयाबीन में काफी मात्रा में प्रट्रोन पाया जाता है। 100 ग्राम सोयाबीन में तकरीबन 36.9 ग्राम प्रोटीन होता है। इसलिए इसे रेगुलर खाना चाहिए।

3. अंडे का सेवन 
अंडे को प्रोटीन का अहम स्रोत माना जाता है इसकि अलावा इसमें विटामिंस और नेचुरल फैट पाए जाते हैं।

पढ़ें :- Cold Tea will give Relief from Heat: गर्मी में ट्राई करें ये ठंडी -ठंडी चाय..

4. दूध 
दूध को एक कंप्लीट फूड माना जाता है क्योंकि इसमें तमाम तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...