HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Corona Update: दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या 9.96 करोड़ हुई

Corona Update: दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या 9.96 करोड़ हुई

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

वॉशिंगटन: दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमितों की संख्या 9.96 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। मंगलवार सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया है कि इस वक्त मामलों और हुई मौतों की संख्या क्रमश: 99,660,483 और 2,138,299 पर बनी हुई है।

पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन 

सीएसएसई के मुताबिक, America वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों और मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो कि क्रमश: 25,261,902 और 420,873 है। संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। यहां 10,667,736 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि देश में कोरोना से अब तक 153,470 लोगों की जानें चली गई हैं।

जिन देशों में मामलों की संख्या दस लाख से ज्यादा है, उनमें ब्राजील (8,871,393), रूस (3,698,246), Britain (3,680,101), France (3,116,355), स्पेन (2,593,382), इटली (2,475,372), तुर्की (2,435,247), जर्मनी (2,154,656), कोलम्बिया (2,027,746), अर्जेंटीना (1,874,801), मेक्सिको (1,763,219), पोलैंड (1,478,119), दक्षिण अफ्रीका (1,417,537), ईरान (1,379,286), यूक्रेन (1,234,772) और पेरू (1,093,938) शामिल हैं।

ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में America के बाद दूसरे नंबर है। जिन देशों में 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें मेक्सिको (149,614), Britain (98,723), इटली (85,881), France (73,636), रूस (68,841), ईरान (57,481), स्पेन (56,208), जर्मनी (52,626), कोलंबिया (51,747), अर्जेंटीना (47,034), दक्षिण अफ्रीका (41,117), पेरू (39,608), पोलैंड (35,401), इंडोनेशिया (28,132), तुर्की (25,210), यूक्रेन (23,001) और बेल्जियम (20,779) शामिल हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...