कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैै। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैै। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की फिजीकल मोड़ में चल रही अकादमिक व परीक्षा संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां भी रद्द कर दी गई हैं। 9वीं तक पहले से ही क्लासें ऑनलाइन चल रही थीं। सीएम ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2021
बता दें कि, दिल्ली मेें कोरोना का संक्रमण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 7,437 मामले सामने आए थे, जो इस साल का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई।