HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कोरोना संकट: दिल्ली में अगले आदेश तक बंद हुए सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

कोरोना संकट: दिल्ली में अगले आदेश तक बंद हुए सभी स्कूल, केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैै। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैै। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Weather Update: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की फिजीकल मोड़ में चल रही अकादमिक व परीक्षा संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां भी रद्द कर दी गई हैं। 9वीं तक पहले से ही क्लासें ऑनलाइन चल रही थीं। सीएम ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Delhi weather alert: दिल्ली में परेशानी बढ़ायेगी गर्मी, हीट वेव का यलो अलर्ट जारी

बता दें कि, दिल्ली मेें कोरोना का संक्रमण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 7,437 मामले सामने आए थे, जो इस साल का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...