HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना संकट: यूपी में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी, बिना मॉस्क पकड़े जाने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

कोरोना संकट: यूपी में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी, बिना मॉस्क पकड़े जाने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बेहद ही दहशत पैदा कर रहा है। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बेहद ही दहशत पैदा कर रहा है। इसको देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

यूपी सरकार ने रविवार को साप्ताहिक बंदी करने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी की जाए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दिन सभी जिलों के बाजारों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा। इसके साथ ही यूपी सरकार ने कहा कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। बता दें कि, इससे पहले यूपी सरकार ने नाइट कफ् र्यू का ऐलान किया था।

 

पढ़ें :- सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, जयराम रमेश ने दी जानकारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...