HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा कम: 24 घंटे में आए 60 हजार 471 केस, 2726 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रहा कम: 24 घंटे में आए 60 हजार 471 केस, 2726 मरीजों की मौत

देश में कोरोना का कहर कम होने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम होने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 हजार 471 नए केस सामने आए हैं। बीते 75 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में ​सक्रिया मामले की संख्या 9 लाख 13 हजार 378 पर आ गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर कम होने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम होने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60 हजार 471 नए केस सामने आए हैं। बीते 75 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में ​सक्रिया मामले की संख्या 9 लाख 13 हजार 378 पर आ गई है।

पढ़ें :- Rupee Vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर 86.53 पर पहुंचा, रोज बना रहा गिरने का रिकॉर्ड? जानें आप पर क्या होगा असर?

इस दौरान कोरोना के कारण 2 हजार 726 लोगों ने दम भी तोड़ा है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 77 हजार को पार कर गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 17 हजार 525 मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 33वां दिन है जब कोरोना के दैनिक मामलों से ज्यादा संख्या उससे ठीक होने वाले मरीजों की है।

अभी तक देश में कुल 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 95.64 फीसदी पर पहुंच गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी घटकर पांच फीसदी से नीचे आ गई है और दैनिक संक्रमण दर भी 3.45 फीसदी ही रह गई है। यह लगातार 8वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है।

 

पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...