HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोना की रफ्तार थमी, 48 हजार नए मरीज के साथ् 24 घंटे में 1187 मौतें हुईं

देश में कोरोना की रफ्तार थमी, 48 हजार नए मरीज के साथ् 24 घंटे में 1187 मौतें हुईं

देश में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। शनिवार को भी भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार से नीचे नए केस दर्ज किए गए हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। शनिवार को भी भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार से नीचे नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 48 हजार मरीज मिले हैं, उन्हें मिलाकर कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ एक लाख से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 1183 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 94 हजार से अधिक हो गया है।यह पिछले करीब 3 महीनों में दूसरा दिन है, जब कोविड के केस एक दिन में 50 हजार से कम आए हैं

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ मौतों आंकड़ों में गिरावट आई है।
बीते 24 घंटे में देश में 1183 मरीजों की मौत हुई है, जो पिछले 2 महीने से ज्यादा समय में सबसे कम हैं।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11,546 नए केस केरल में सामने आए। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा जहां 9,604 मरीज मिले. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु (5,755), चौथे पर आंध्र प्रदेश (4,458) और 5वें पर कर्नाटक रहा जहां 3,310 केस सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से सबसे ज्यादा 511 मौतें महाराष्ट्र में और फिर 150 मौतें तमिलनाडु में हुईं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...