HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. कोरोना ने ली एक और दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर बीए राजू की जान,सेलेब्स ने जताया शोक

कोरोना ने ली एक और दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर बीए राजू की जान,सेलेब्स ने जताया शोक

प्रसिद्ध फिल्म पब्लिसिस्ट और तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर बीए राजू का शनिवार तड़के निधन हो गया। उनके बेटे शिव कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। बीए राजू कुछ हफ्ते पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका निधन सुगर लेवेल ड्रॉप होने की वजह से पड़े दिल के दौरे से हुए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म पब्लिसिस्ट और तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर बीए राजू का शनिवार तड़के निधन हो गया। उनके बेटे शिव कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। बीए राजू कुछ हफ्ते पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका निधन सुगर लेवेल ड्रॉप होने की वजह से पड़े दिल के दौरे से हुए।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

बीए राजू के निधन पर टॉलीवुड इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा कि बीए राजू गारु के अचानक हुए निधन से कुछ भी कहने में सक्षम नहीं हूं। मैं उन्हें अपने बचपन से ही जानता हूं। हमने कई साल साथ में ट्रैवल किया है और मैंने उनके साथ काफी करीब से काम किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...