कोरोना एक बार फिर लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं।
Corona Update: कोरोना एक बार फिर लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से देश में लगातार कोरोना के 1500 से ज्यादा नए केस आए रहे हैं। कल के मुकाबले आज भी देश कोरोना के नए केस में तेजी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2151 नए केस समाने आए हैं।
देश में आज कोरोना के 2151 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत की खबर है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और केरल में तीन जबकि एक व्यक्ति कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2151 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 7 व्यक्तियों की मौत की खबर है।
वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 1222 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 922 की तेजी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 09 हजार 676 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 66 हजार 925 हो गया है।