कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है।
Corona Update: कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के 4000 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।
इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत की खबर है। कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में 2, पंजाब में एक, केरल में एक शख्स की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 4435 नए केस सामने आए थे। कोरोना से पंजाब में 4 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे।
कोरोना का खौंफ सभी के घरों में देखना शुरूहो गया है। इसको लेकर सरकार भी काफी सख्त नजर आ रही है।