Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। केरल (Kerala) में कोरोना (Corona) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है।
Corona Virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। केरल (Kerala) में कोरोना (Corona) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की तरफ से शाम के करीब छह बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 32 हजार 801 मामलों की पुष्टि हुई है।
इतने ही समय में 179 मरीजों की जान चली गई और 18 हजार 573 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19.22 हो गई है। इस समय 1,95,254 मरीजों का इलाज चल रहा है।
37,30,198 मरीज अब तक संक्रमण से उबरे हैं और 20 हजार 313 मरीजों की मौत हुई है। केरल में गुरुवार को 30,007, बुधवार को 31,445, मंगलवार को 24,296, सोमवार को 13,383, रविवार को 10,402 और शनिवार को 17,106 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी।
बता दें कि, देश मेें बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। कोरोना (corona infection) के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है।