कोरोना एक बार फिर तबाही मचाने को सामने आ खड़ा हुआ है एक बार फिर देश के अलग अलग हिस्सों से कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहें हैं। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरे देश की टेंशन बढ़ा दी है।
तिरुवनन्तपुरम: कोरोना एक बार फिर तबाही मचाने को सामने आ खड़ा हुआ है एक बार फिर देश के अलग अलग हिस्सों से कोरोना के मामले बढ़ते चले जा रहें हैं। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरे देश की टेंशन बढ़ा दी है। आपको बता दें, केरल में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है।
वहीं पूरे देश में एक दिन में आने वाले कोरोना मरीजों (Corona Patient) में से 70% मरीज केरल के हैं। खबरों और स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 83 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 31,265 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 95 हजार 30 हो गई है।