देश में एक बार फिर से कोरोना लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 16 हजार 464 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 20,279 मामले सामने आये थे,
Coronavirus in India: देश में एक बार फिर से कोरोना लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 16 हजार 464 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 20,279 मामले सामने आये थे, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के अब तक 4 करोड़ 40 लाख 36 हजार 275 केस हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 5.04 प्रतिशत दर्ज की गयी है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के सात सौ से ज्यादा मामले सामने आये हैं।
वहीं, इससे 54 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,40,760 से बढ़कर 5,25,870 हुई।