HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Correct way to apply toner: खूबसूरत और बेदाग चेहरे के लिए जरुरी है स्किन पर टोनर लगाने का सही तरीका

Correct way to apply toner: खूबसूरत और बेदाग चेहरे के लिए जरुरी है स्किन पर टोनर लगाने का सही तरीका

खूबसूरत ग्लोईंग स्किन के लिए खास देखभाल की जरुरत होती है। इसके लिए सही देखभाल में क्लिंजर, टोनर, और मॉइस्चराइजर चेहरे नही देने के साथ स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। वहीं फेस टोनर पीएच बैलेंस करता है और छिद्रों को निखारने और स्किन को टाइट करने में मदद करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Correct way to apply toner: खूबसूरत ग्लोईंग स्किन के लिए खास देखभाल की जरुरत होती है। इसके लिए सही देखभाल में क्लिंजर, टोनर, और मॉइस्चराइजर चेहरे नही देने के साथ स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। वहीं फेस टोनर पीएच बैलेंस करता है और छिद्रों को निखारने और स्किन को टाइट करने में मदद करता है।

पढ़ें :- Black heads problem: नाक और चिन के आस पास ब्लैकहेड्स ने हैं परेशान, तो ट्राई करें फिटकरी का ये फैसपैक

अगर आप डेली स्किन केयर में टोनर का इस्तेमाल करते है तो आप कई स्किन समस्या से छुटकारा पा सकते है। यहां जानिए चेहरे के टोनर के कुछ फायदे और इसे कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए जानते हैं इसका तरीका।

स्किन की देखभाल में टोनर बहुत जरुरी होता है। इसका इस्तेमाल स्किन से एक्स्ट्रा गंदगी और मेकअप के अवशेषों को हटाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन और ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम्स नहीं होती।

टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन का पीएच बैलेंस कर सकते है। टोनर के इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बों, भरे हुए छिद्रों और खुरदुरे धब्बों से छुटकारा मिलता है।
फेस टोनर स्किन को मॉइस्चराइजर को अधिक अच्छे से अवशोषित करने में मदद करता है। ये मेकअप और डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करता है।
सही टोनर आपके चेहरे को हेल्दी चमक पाने में मदद कर सकता है। ये स्किन टोन को भी बेहतर कर सकता है।

टोनर का इस्तेमाल करने के लिए सुबह और रात का समय सबसे अच्छा होता है। सुबह के समय इसे लगाने से ये आपकी स्किन को सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के लिए तैयार करता है और रात में इसे लगाने पर एक्स्ट्रा तेल और अशुद्धियों को हटाने में मदद मिलती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने चेहरे को साफ करें और फिर टोनर को कॉटन पैड या अपने हाथों से लगाएं। टोनर को अपनी स्किन पर धीरे से थपथपाएं। फेस टोनर को पलकों और होंठ जैसे सेंसेटिव हिस्सों पर लगाने से बचें। ध्यान रखें इसे लगाने के चंद मिनटों के बाद चेहरा को छुए नहीं और इसे स्किन को सोखने दें। जब ये सूख जाए फिर मॉइस्चराइजर या सीरम लगाएं।

पढ़ें :- How to make chemical free bleach at home: मार्केट में मौजूद केमिकल वाली नहीं घर की बनी नेचुरल ब्लीच से चेहरे पर पाएं ग्लो

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...