1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:नगरपालिका की बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर काली पट्टी बांध धरने पर बैठे सभासद

महराजगंज:नगरपालिका की बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर काली पट्टी बांध धरने पर बैठे सभासद

महराजगंज में नगरपालिका की बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर काली पट्टी बांध धरने पर बैठे सभासद

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पालिका परिषद महराजगंज के बोर्ड की बैठक मंगलवार को सभासदों के हंगामा की भेंट चढ़ गई। नपा अध्यक्ष व ईओ पर तानाशाही का आरोप मढ़ सभासदों ने बांह में काली पट्टी बांध नगरपालिका से सक्सेना चौराहे तक प्रदर्शन कर बैठक का बहिष्कार किया। फिर लौटकर नगरपालिका कार्यालय परिसर में धरना पर बैठ गए। सभासद नौ सूत्रीय मांग पत्र पर जवाब मांगने पर अड़ गए। सभासदों के बीच पहुंचे ईओ ने लिखित में सूचना का जवाब देने का आश्वासन किया, पर सभासदों का कहना था कि उन्हें नोटरी शपथ पत्र पर मांगी कई सूचनाओं का जवाब चाहिए।

पढ़ें :- स्मृति ईरानी ने किए हनुमान गढ़ी के दर्शन, देश के कल्याण और प्रधानमंत्री की सलामती के लिए की प्रार्थना

नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक सुबह 11 बजे से प्रस्तावित थी। पर, ऐनवक्त पर सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर नगर पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया। सभासद अमितेश गुप्ता ने बताया कि सभासदों से बिना सूचना के ही वार्डो में मनमाने तरीके से काम कराया जा रहा है। ईओ को नौ सूत्री मांग पत्र दिया गया है। शहर के गांधीनगर वार्ड के सभासद के प्रतिनिधि आलोक गुप्ता ने नपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि वार्ड में मनमानी तरीके से कराए जा रहे कार्य की सूचना देने पर अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा धमकी दिया जा रहा है। पच्चीस सभासदों में ब्रजेन्द्र पटेल, गोरख, रोहिणी, राहुल पांडेय, ब्रजकिशोर सिंह, संगीता देवी, सदरे आलम, कृष्णमणि पटेल, राणा पटेल, राजेन्द्र गौतम, महेंद्र निगम, दीपक कुमार आदि सभासदों के कार्य बहिष्कार से नगर पालिका में गतिरोध बनी रही।

सभासदों ने खरीद व कर्मचारियों का ब्योरा मांगा

सभासदों ने ईओ को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंप पूछा कि उनका अधिकार व उत्तरदायित्व क्या है। जून 2023 के बाद सामग्रियों की खरीद की जानकारी मांगी। नपा में कार्यरत स्थायी, संविदा व आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मियों का ब्योरा व उनके पटल के कार्य की जानकारी मांगी। नपा के कुल वाहनों व संसाधनों व उनके लाग-बुक का विवरण, जून 2023 के बाद बोर्ड की होने वाली बैठक, सदस्यों की बिना जानकारी व सदन की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाए ही टेण्डर प्रकिया व भुगतान, नपा द्वारा आवंटित कार्य व मदवार भुगतान, सदस्यों द्वारा मांगी गई सूचनाओं का जवाब नहीं देने पर सभासद आक्रोशित दिखे। नौ बिन्दुओं पर सूचना मांगी।

डॉ. पुष्पलता मंगल, अध्यक्ष, नगरपालिका ने बताया सभासदों को बोर्ड की बैठक में अपनी बात रखनी चाहिए। दलित वर्ग की पढ़ी-लिखी महिला होने की वजह से उन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। जनता के हित में विकास कार्यों को लेकर वह नहीं दबाव में नहीं आएंगी। सभासद नगर निकाय की व्यवस्था के मुताबिक अपनी बात रखें। सभी जायज मांग पर प्रभावी कार्रवाई होगी।

पढ़ें :- 'सपा के लोग 'माफिया' की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं और 'फातिहा' पढ़ते हैं,' बरेली में CM योगी ने साधा निशाना

आलोक कुमार, ईओ, नगरपालिका ने बताया सभासदों की मांग पत्र की कुछ सूचनाएं तात्कालिक रूप से मुहैया कराई जा रही है। कुछ सूचनाओं का जवाब एकत्र करने में वक्त लगेगा। उसे भी मुहैया करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि गतिरोध खत्म हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...