COVID-19 Vaccine : भारत में पांच से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी जल्द नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) उपलब्ध होगी। भारत बायोटक (Bharat Biotech) ने तीसरे चरण के अध्ययन के लिए ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) से अनुमति मांगी है। छह सितंबर को, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को मंजूरी दी थी।
COVID-19 Vaccine : भारत में पांच से 18 साल तक के बच्चों के लिए भी जल्द नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) उपलब्ध होगी। भारत बायोटक (Bharat Biotech) ने तीसरे चरण के अध्ययन के लिए ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) से अनुमति मांगी है। छह सितंबर को, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को मंजूरी दी थी।
सूत्रों के मुताबिक, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने अब पांच से 18 साल तक की आयु वर्ग के लिए iNCOVACC की सुरक्षा, प्रतिक्रियात्मकता (Reactivity)और इम्युनोजेनेसिटी का मूल्यांकन (Immunogenicity Assessment)करने के लिए तीसरे चरण की अनुमति के लिए आवेदन दिया है।
इस वैक्सीन ये बातें बनाती हैं बेहद खास
भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक यह नेजल वैक्सीन ( Nasal Vaccine) , अब तक प्रयोग में लाई जा रही अन्य वैक्सीन्स से काफी अलग और प्रभावी है। कुछ बातें इसे बेहद खास बनाती हैं।