इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गयी है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 41 रन से हरा दिया है। इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे हैं। इसमें एक रिकॉर्ड मोइल अली ने भी तोड़ा है। इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए।
Cricket news: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गयी है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 41 रन से हरा दिया है। इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे हैं। इसमें एक रिकॉर्ड मोइल अली ने भी तोड़ा है। इंग्लैंड ने बुधवार को खेले गए मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका 193 रन ही बना सकी। यह इंग्लैंड का अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जिसका श्रेय बेयरस्टो और मोईन को जाता है। इंग्लिश टीम 13 ओवर में 120 रन पर थी, जब दोनों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। इंग्लैंड ने मोईन-बेयरस्टो की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत अगले सात ओवर में 114 रन बनाये।
"You cannot do that… man in the crowd!" 😱 👏 pic.twitter.com/nf6enRfCEb
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2022
वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मोईन अली अफ्रीका के गेंदबाज फेहलुकवायो की शॉर्ट बॉल को डीप स्क्वायर पर छक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैन ने अली का शानदार कैच पकड़ा है। मोइल अली के कैच पकड़े जाने के बाद फैंस जमकर जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही एक दूसरे के गले लगकर जश्न भी मना रहे हैं।