HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ओलंपिक में एक बार फिर शामिल होगा क्रिकेट! अक्तूबर में आईओसी करेगी फैसला

ओलंपिक में एक बार फिर शामिल होगा क्रिकेट! अक्तूबर में आईओसी करेगी फैसला

क्रिकेट को दुनिया के सबसे चर्चित खेलों में से एक माना जाता है। इसके बावजूद क्रिकेट करीब 128 वर्षों से खेलों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ओलंपिक से दूर रहा है। वहीं, अब साल 2028 में लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले समर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर चर्चा जोरों पर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। क्रिकेट को दुनिया के सबसे चर्चित खेलों में से एक माना जाता है। इसके बावजूद क्रिकेट करीब 128 वर्षों से खेलों की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ओलंपिक से दूर रहा है। वहीं, अब साल 2028 में लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले समर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर चर्चा जोरों पर है।

पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में

आईओसी के 141वें सेशन में होगा फैसला

2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर मुंबई में 15 से 17 अक्तूबर तक होने वाली इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) की 141वें सेशन में फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक का उद्घाटन समारोह 14 अक्टूबर को जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आईओसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड की एक बैठक 12 से 14 अक्टूबर तक होनी है।

आईसीसी की ओर से ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए 6 टीमों के इवेंट का प्रस्ताव दिया गया है। इनमें महिला व पुरुष दोनों ही टीमें शामिल रहेंगी। प्रतियोगिताएं टी20 फॉर्मेट में आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए 3 घंटे की प्रतियोगिता होगी।

बता दें कि करीब 128 साल पहले 1900 में पेरिस गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। अगर क्रिकेट को शामिल किए जाने पर मुहर लगती है तो मुंबई के सेशन में इसका एलान भव्य तरीके से किया जा सकता है।

पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...